मुरादाबाद स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीआरएम व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शिकायतों की समीक्षा की। ट्रेनों में खचाखच भीड़ की समस्या लगातार रहने के कारण जनरल कोच बढ़ाने पर सहमति दी। यात्रा के दौरान पानी, ओएचई फेल्योर, एसी के बंद होने की शिकायतों को जल्द से जल्द निपटारे के निर्देश दिए।
रेलमंत्री ने कहा कि ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए जाने का प्रस्ताव पास हो गया है। जल्द ही तमाम ट्रेनों में यात्रियों को अधिक संख्या में जनरल कोच मिलेंगे। इससे जनरल टिकट लेने वाले यात्री स्लीपर व थर्ड एसी कोच में नहीं बैठेंगे।
मुरादाबाद से गुजरने वाली आला हजरत एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस समेत 20 से ज्यादा ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए जाने की उम्मीद है।
सुविधाएं रखने के निर्देश दिए
रेलमंत्री ने स्टेशनों पर यात्रियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं जिनमें पानी, शौचालय, यात्री शेड, व्हील चेयर आदि के इंतजाम हर हालत में रखने के लिए कहा। सीनियर डीसीएम ने बताया कि मंडल की ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने कार्य मुख्यालय कर रहा है।
अभी ट्रेनों के नाम नहीं बताए जा सकते, लेकिन कई ट्रेनों में कोच बढ़ेंगे। बोर्ड स्तर की समीक्षा बैठक में यात्रियों से जुड़ी शिकायतों पर ही रेल मंत्री ने दिशा निर्देश दिए हैं।
चार दिन से बंद प्लेटफार्म की लिफ्ट व एस्केलेटर, यात्री परेशान
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की लिफ्ट चार दिन से बंद पड़ी है। सोमवार को जीआरपी थाने की ओर एस्केलेटर भी बंद पड़ा था। इसके कारण बुजुर्ग व दिव्यांग यात्रियों को दूसरे प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए खासा परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
एक यात्री ने फोटो खींचकर डीआरएम के साथ साझा भी किया। ज्ञात हो कि कुछ माह पहले ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लिफ्ट शुरू हुई है। शिकायतकर्ता ने लिखा है कि 20 जून को वह रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठा था। तब भी प्लेटफार्म नंबर एक के लिफ्ट व एस्केल्टर नहीं चल रहे थे।
सोमवार 24 जून को वह लौटा तब भी लिफ्ट खराब थी व एस्केलेटर बंद था। इस पर रेलवे प्रशासन ने एसएसई इलेक्ट्रिक से पूछताछ की। रेल प्रशासन का कहना है कि लिफ्ट का कार्ड टूटने के कारण उसका संचालन नहीं हो पा रहा है। 26 जून तक निजी फर्म ने लिफ्ट का कार्ड व बॉक्स ठीक करने का समय दिया है।