आपातकालीन सेवा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुनापार के सरस्वती अस्पताल में मंगलवार को सरकारी एंबुलेंस से मरीज को भर्ती कराए जाने का एक वीडियो सामने आया। इसमें आशा कार्यकर्ता एक मरीज को सरकारी एंबुलेंस से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करने के लिए पहुंची थी। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने जांच कराने की बात कही है।
प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की सरकारी एम्बुलेंस से मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती कराने का गंभीर मामला सामने आया है। सरस्वती अस्पताल में आशा उस मरीज को लेकर गई। पूर्व में भी उस आशा पर निजी नर्सिंग होम में मरीज भर्ती कराने के आरोप लगते रहे हैं।
जिस समय एम्बुलेंस से अस्पताल में मरीज को भर्ती कराया जा रहा था, उसका स्थानीय व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। जिस एम्बुलेंस का वीडियो वायरल हुआ। उसका चालक फिरोजाबाद निवासी नरेश कुमार बताया गया है। जिसने वीडियो बनाने पर धमकी भी दी।
यह वीडियो जब वायरल होकर सोशल मीडिया पर चर्चित हुआ तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मामला गंभीर है और उसकी जांच कराई जाएगी। पूर्व में भी ऐसी घटना पर आशा पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी।