भारत बनाम इंग्लैंड
– फोटो : ICC
विस्तार
टी20 विश्व कप 2024 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 27 जून को खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती होगी। यह मैच त्रिनिदाद में खेला जाएगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड से है। यह मैच गुयाना में खेला जाएगा। इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ दबाव वाले टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में शांत रहने और चीजों को सरल रखने पर ध्यान दे रही है।साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि टीम को अतीत में विफलता के डर से जूझना पड़ा है। रोहित ने मैच में चार स्पिनर्स के साथ उतरने को लेकर भी बातचीत की।