डीएम से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे सुचैता गांव के बच्चे
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में दो नाबालिग बच्चे गांव में स्वस्थ जीवन की अलख जगाने को निकल पड़े। वह अपनी फरियाद लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने गांव के तालाब से अतिक्रमण हटाकर उसे साफ कराने का निवेदन किया। ताकि गांव में मच्छरों और संक्रामक बीमारियों का खतरा कम हो।
पथौली के पास सुचैता गांव के दो बच्चे कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय पर अपने गांव के तालाब की सफाई और अवैध कब्जा हटवाने के लिए पहुंचे। 12 साल के विनय और 13 साल के पीयूष प्रजापति स्कूल जाते समय गांव के तालाब पर गंदगी और अतिक्रमण देखकर परेशान थे। बुधवार दोपहर वह डीएम कार्यालय पहुंचे।
यहां डीएम के न मिलने पर दिवस अधिकारी से मुलाकात की। उनसे तालाब की सफाई और अतिक्रमण हटाने की मांग की। विनय और पीयूष ने कहा कि तालाब की सफाई हो जाएगी तो मच्छरों का प्रकोप नहीं होगा। संक्रामक रोग भी नहीं होंगे। दिवस अधिकारी ने उनके पत्र को एसडीएम के पास कार्रवाई के लिए भेजा है।