बिजली घरों पर किसानों का कब्जा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के बलदेव में नगर व देहात क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती को लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है। भाकियू अराजनैतिक ने किसानों के साथ बृहस्पतिवार दोपहर उपखंड बलदेव व बरौली बिजली घर को अपने कब्जे में ले लिया। अपनी निगरानी में फीडर चलवाए जा रहे हैं।
मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दोपहर 2 बजे से बिजलीघरों पर मोर्चा संभाल लिया। प्रदर्शन देख विद्युत निगम ने सभी जगह कर्मचारियों को भेज कर बिजली सप्लाई चालू करवा दी। बावजूद इसके किसानों ने उपखंड बलदेव व बरौली फीडर को अपने कब्जे में ले लिया। मुकेश सिंह रावत ने बताया संगठन बिजली घरों पर ताला नहीं लगाएगा, कारण इससे निगम को फायदा होगा। अब स्वयं किसान फीडरों को चलाएंगे। 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। इससे विभाग को भी फायदा होगा और किसानों को भी। सभी फीडर बिना किसी रोस्टर के देर शाम तक चलते रहे।
इस दौरान एसडीओ संजय कुमार, सीओ महावन भूषण वर्मा की मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर से वार्ता हुई। विद्युत समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया, लेकिन पदाधिकारी दोनों बिजलीघरों पर कब्जा किए रहे। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। अवधेश रावत, उदयवीर, सोवरन सिंह, कर्मवीर, डॉ संदीप छौंकर, लाल सिंह तोमर, योगेश, सचिन, तिलक पंडित, सूरज पहलवान, राधेश्याम, सोनू, सीताराम आदि मौजूद रहे।
करोड़ों खर्च, फिर भी झूल रहीं केबल
कस्बे में विद्युत निगम द्वारा करोड़ों रुपये खर्च करके केबल डालने का कार्य चल रहा है। यह तार इतने नीचे तक झूल रहे हैं कि हादसों को न्योता दे रहे हैं। जगह-जगह लगाए गए खंभों में भी नीचे ठीक से सीमेंट-गिट्टी नहीं लगाई गई है। लोगों का आरोप है केबल बाक्स में एक ही विद्युत तार पर सभी कनेक्शन को जोड़ दिया है, इससे लो वोल्टेज की समस्या आ रही है। करोड़ों खर्च होने के बावजूद नई केबल खंभों पर झूल रही हैं। इन पर बंदर झूलते रहते हैं। बलदेव विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडेय, राजू वर्मा, उमेश पांडेय, कन्हैया पांडेय, ब्रजेश पांडेय, लक्ष्मण पांडेय आदि ने समस्या के समाधान की मांग की है।