बहुप्रतीक्षित माइथो साइंस-फिक्शन ड्रामा ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के पहले ही दिन गुरुवार को हरतरफ हंगामा कर दिया है। सुबह चार बजे से शुरू हुए फिल्म के पहले शोज से ही फिल्म को लेकर जो माहौल बनना शुरु हुआ, उसने रात आते आते घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसे रिलीज के पहले दिन करीब 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा कमाने वाली प्रभास की पांचवीं फिल्म बना दिया है। फिल्म की ओपनिंग इससे बेहतर हो सकती थी लेकिन फिल्म को हिंदी भाषी क्षेत्रों में अपनी खराब मार्केटिंग का खामियाजा उठाना पड़ा है। हिंदी पट्टी में फिल्म की एडवांस बुकिंग भी बहुत अच्छी नहीं रही। फिल्म को ‘अमर उजाला’ की फिल्म समीक्षा में तीन स्टार की रेटिंग मिली है।
Kalki 2898 AD Movie Review: महाभारत की ये कहानी पढ़कर ही देखें ‘कल्कि 2898 एडी’, सीक्वल में आएगा असली मजा
‘कल्कि 2898 एडी’ तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हुई है और फिल्म ने सभी स्थानों पर शानदार शुरुआत की है। ‘कल्कि 2898 एडी’ का पहले दिन का भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ रुपये रहा है। इस तरह यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है।
‘कल्कि 2898 एडी’ के ओपनिंग डे पर 100 करोड़ के कलेक्शन के साथ ही प्रभास ने भी इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाली यह सुपरस्टार की पांचवीं फिल्म साबित हुई है। इससे पहले ‘प्रभास’ अभिनीत फिल्म ‘बाहुबली’, ‘साहो’, ‘आदिपुरुष’ और ‘सलार’ ने भी ओपनिंग डे पर 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
फिल्म की वैश्विक शुरुआत पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ ने अपने शुरुआती दिन में 223 करोड़ रुपये के साथ रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद ‘बाहुबली 2’ ने 217 करोड़ रुपये के साथ रिकॉर्ड बनाया। अन्य उल्लेखनीय ओपनिंग में 159 करोड़ रुपये के साथ यश की ‘केजीएफ 2’ और 158 करोड़ रुपये के साथ प्रभास की ‘सलार’ शामिल हैं। विजय की ‘लियो’ ने भी पहले दिन 142.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। ‘कल्कि 2898 एडी’ अपने शुरुआती दिन में दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी भारतीय फिल्म बन गई है।
Kalki 2898 AD: उत्तरी अमेरिका में ‘कल्कि 2898 एडी’ की छप्परफाड़ कमाई, राजामौली की आरआरआरआर को पछाड़ा