– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एकेटीयू के 120 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में तीन आरोपियों की एक दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर हो गई है। अब साइबर क्राइम थाने की टीम तीनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाएगी।
इस मामले में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गुजरात के देवेंद्र प्रसाद जोशी, उदय पटेल, उन्नाव के राजेश बाबू, लखनऊ के गिरीश चंद्र, शैलेश कुमार रघुवंशी, अमेठी के दस्तगीर आलम व बस्ती के कृष्णकांत को जेल भेजा था। अनुराग व उसके साथी अब तक गिरफ्त से दूर हैं।
इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में कई सवालों के जवाब मिलन बाकी हैं। जिसके आधार पर तफ्तीश आगे बढ़ाई जाएगी। इसलिए तीन आरोपियों देवेंद्र, राजेश बाबू और शैलेश को रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दी गई थी। बृहस्पतिवार को कोर्ट ने इन तीनों की एक दिन की रिमांड स्वीकृत की है।