आरोपी राजीव राना को लेकर जातीं सीओ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में गोलीकांड के मुख्य आरोपी राजीव राना ने बृहस्पतिवार को कार्रवाई के दौरान आत्मसमर्पण कर दिया था। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके दो बेटों व भाइयों समेत छह को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को सभी जेल भेज दिए गए। कुल 25 लोग अब तक जेल जा चुके हैं। दूसरे पक्ष का आदित्य उपाध्याय व उसका बेटा अविरल पहले से जेल में हैं।
राजीव राना ने बृहस्पतिवार को उस वक्त पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था, जब उसके होटल पर तोड़फोड़ की जा रही थी। गिरफ्तारी के बाद एसओजी ने भी राजीव से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने बेटों और भाइयों की लोकेशन बता दी। पुलिस ने रात में ही दबिश देकर अलग-अलग जगह से चार परिजनों को गिरफ्तार कर लिया।
इनमें राना के दो भाई संजय नगर निवासी हरिओम और राधेश्याम व सुरेश शर्मा नगर निवासी राजीव के दो बेटे आशीष और राजन शामिल हैं। पुलिस ने राजीव राना के ड्राइवर जोगी नवादा गोसाई गौंटिया निवासी दिनेश को भी गिरफ्तार किया है। सभी छह लोगों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।