भुतही बलान नदी पर बन रहा पुल।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार मे पुल गिरने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। बीते 10-15 दिनों में बिहार में पांचवां पुल भरभराकर गिर गया। ताजा मामला मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के भेजा कोशी बांध चौक से महपतिया मुख्य सड़क में ललवारही निकट का है। ग्रामीणों का कहना है कि गार्डर के लिए शटरिंग का काम चल रहा था। तभी भूतही बालन नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया जिस वजह से पानी के तेज बहाव में गार्डर बह गया। ग्रामीणों का कहना है कि गार्डर गिरने की बात को लोगों ने समझा कि पुल गिर गया है।
मधेपुर प्रखंड के भूतही बालन नदी में अचानक जलस्तरबढ़ गया है। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह पूल नहीं बल्कि डायवर्सन था जो टूट गया।
2.98 करोड़ की लागत से बन रहा पुल
2.98 करोड़ की लागत से यह पुल बनाया जा रहा था। चार पिलर के पुल में दो पिलरों के बीच बीम ढालने के लिए शटरिंग किया गया था। घटना के बाद जे०ई०, एक्जीक्यूटिव और विभाग के सहायक अभियंता ने घटनास्थल का मुआयना किया। कार्यपालक अभियंता ने पुल के संवेदक को पुल के पुनः निर्माण का आदेश दिया है। आदेश मिलने के बाद संवेदक ने पानी सूखने पर पुनः बीम के निर्माण करने की बात कही है ।