दिल्ली हाईवे पर जाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के टाउनशिप थाना रिफाइनरी के बाद गांव पर बन रहे पुल के कारण आगरा से दिल्ली जाने वाला रोड पर पानी भर गया है। इस कारण यातायात धीरे-धीरे चलता रहा। वहीं सुबह-सुबह ये मार्ग जाम हो गया। आगरा से दिल्ली जाने वाले वाहनों को दो-दो घंटे लेन में लगना पड़ रहा है फिर भी कोई राहत नहीं मिल रही है, जबकि यातायात पुलिस एवं थाना रिफाइनरी के पुलिस बराबर पैकेट रहती हैं फिर भी कोई अभी तक जाम नहीं खुल सका।
लोगों को 10 से 15 किलोमीटर घूम कर आना पड़ रहा है। बरारी से बंबोरी एवं लाडपुर करनावल कोयलापुर होते हुए रांची एवं टाउनशिप चौराहे पर निकलता है। रिफाइनरी प्रभारी सोनू कुमार का कहना है पुलिस यातायात सुचारू कराने के प्रयास में जुटी हुई है। बड़ागांव से बरारी तक रिफाइनरी पुलिस अलग-अलग जगह पर तैनात है। सिंगल लाइन एवं रोड टूटने के कारण जाम की हालत बनी हुई है।