हाईवे पर लगा जाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं में बनकोटा के पास बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी कार्य कर रहे डंपर चालकों ने बरसात के चलते हाईवे पर डंपर खड़े कर दिए। शनिवार को तीन घंटे जाम रहने के बाद भी रविवार को किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। करीब दो किलोमीटर हाईवे पर एक साइड डंपर खड़े होने से एक ही तरफ से वाहनों का आना जाना है। सुबह करीब आठ बजे से हाईवे पर फिर जाम लगने लगा।
तीन किलोमीटर लंबे जाम में रोजवेज बसें फंस गईं। छोटे-बड़े वाहनों के पहिए भी थम गए। जाम में फंसे राजू ने बताया कि उनके रिश्तेदार की मौत हो गई है। परिवार के साथ अलापुर जाने को बिसौली से बस में बैठे थे। लेकिन यहां जाम में फंस गए। दो घंटे देर हो गई।
सैदपुर निवासी इशरत खां ने बताया कि वह जरूरी काम से बदायूं जाने को बस में बैठे लेकिन बनकोटा के पास जाम में बस फंस गई। दो घंटे बस में बैठना पड़ा। उमस भरी गर्मी ने बेहाल कर दिया। बस में सवार आनन्द सक्सेना निवासी बिसौली ने बताया कि जरूरी काम से बदायूं जा रहे हैं। अब जाम में फंस गए। हाईवे पर इस तरह डंपर खड़े करना गलत है। चालकों पर कार्रवाई होनी चाहिए। प्रशासन को भी इस पर ध्यान देना चाहिए।