नई दिल्ली: जिम सर्भ का एक बयान सुर्खियों में है. कई नेटिजेंस मान रहे हैं कि एक्टर ने ‘पद्मावत’ के कोस्टार रणवीर सिंह पर तंज कसा है, जिन्होंने कभी किसी इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें ‘पद्मावत’ में खिलजी का रोल निभाने के बाद मेंटल थेरेपी लेनी पड़ी थी. जिम सर्भ ने इंस्टाग्राम पर सफाई देते हुए लिखा, ‘मुझे यह स्पष्ट करना बेतुका लगता है. मैंने जो कुछ भी कहा है, उसमें रणवीर सिंह का कोई जिक्र नहीं है. शेयर हुआ वीडियो बयान ‘मेड इन हेवन सीजन 2’ के प्रमोशन के वक्त का है. यह फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज के पांच साल बाद का है. पांच साल तक मेरे पास रणवीर के बारे में कहने के लिए सिर्फ प्यारी बातें थीं, जो मैं अभी भी करता हूं.’
आलोचना के बाद जिम सर्भ ने दी सफाई
जिम सर्भ ने आगे कहा कि ये प्रोसेस पर हमला नहीं है. मुझे प्रोसेस पसंद है और मुझे एक्टर पसंद है. वीडियो उन एक्टर्स का मजाक है, जो चीजें बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं. मुझे यकीन है कि आप सभी ऐसे लोगों से मिले होंगे, जो काम करने से ज्यादा अपने काम के बारे में बातें करते हैं. जिम सर्भ ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘मैं आमतौर पर अटकलें लगाने वाले वीडियो और लेखों का जवाब नहीं देता. वे उबाऊ होते हैं और मुझे लगता है कि लोगों को बेहतर पता है. बेशक, आप में से कुछ लोगों की तरह मैंने भी गलत अनुमान लगाया.’
रणवीर सिंह ने ‘पद्मावत’ में निभाया था खिलजी का रोल
रणवीर सिंह ने पहले कहा था कि उन्हें ‘पद्मावत’ में खिलजी का किरदार निभाना बहुत खराब लगा था. एक्टर ने बताया कि उन्होंने रोल की तैयारी के लिए खुद को अलग-थलग कर लिया था. जिम सर्भ ने ‘द क्विंट’ को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘यहां ऐसे कई एक्टर हैं, जो कहते हैं कि मैं रोल में इतना फंस गया था कि मुझे कई हफ्तों तक मैंटल ट्रीटमेंट लेनी पड़ी थी. मैंने कहा- चुप रहो भाई. आपको उस दिन अपनी लाइनें भी नहीं पता थीं, क्या बकवास है.’ कई लोग मान रहे हैं कि यह रणवीर पर तंज है.
FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 15:10 IST