नई दिल्ली. कई लोगों को फिल्म में काम करने की इच्छा होती है, लेकिन कई लोग उस इच्छा को पूरा नहीं कर पाते हैं. कुछ प्रतिभाशाली लोगों को अवसर नहीं मिल पाते और कुछ सफलता न मिल पाने की वजह से आगे नहीं बढ़ पाते और फिर पीछे मुड़ जाते हैं. वहीं, कई बार मजबूरियां भी इस कारण बन जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं, टीवी चैनल पर एंकर के रूप में नजर आने वाली इस महिला ने न टीवी सीरियल में काम किया है बल्कि फिल्मों में मां के किरदार भी खूब निभाए हैं. रामचरण के साथ इन्होंने काम किया और आज ये एक्ट्रेस सड़क पर टिफिन गाड़ी चला रही हैं.
आपने एमबीए चायवाला, यूपीएससी चायवाला, बी.टेक चायवाला और ऐसे कई नाम सुने होंगे. अब एक एक्ट्रेस ने भी एक्टिंग के साथ सड़क किनारे टिफिन सर्विस शुरुआत कर दी है, जो आजकल खूब खबरों में हैं. कभी टीवी, तो कुछ फिल्मों में नजर आ चुकीं ये एक्ट्रेस आज सड़क किनारे टिफिन सेंटर चला रही हैं.
ठेले लगाया, लेकिन नहीं छोड़ी एक्टिंग
एक्ट्रेस झांसी ने एक्टिंग को नहीं छोड़ा है. उन्होंने एक्टिंग के साथ टिफिन सेंटर की शुरुआत की है. हमारी सहयोगी वेबसाइट लोकल18 से बात करते हुए उन्होंने बताया, जब वह छोटी थीं, तो नकीरेकल में उनके घर के दोनों ओर रामकृष्ण थिएटर और वेंकटेश्वरलू थिएटर थे, ये थिएटर आज भी चल रहे हैं. यहीं से उन्हें एक्टिंग का भूत सवार हुआ और वह एक्ट्रेस बनने का सपना देखने लगी.
टीवी से की एक्टिंग की शुरुआत
झांसी ने बताया कि वह डब स्मैश और टिक टॉक ऐप पर प्रैक्टिस करती थीं. उन्होंने कहा, ‘मुझे पता चला कि मेरा प्रदर्शन अच्छा था. दोस्त और परिवार के सदस्य ही हैं, जिन्होंने मुझे एक्टिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया’. उन्होंने बातचीत में आगे बताया कि शादी के मेरा बेटा हो गया. लेकिन, तभी थिएटर में प्रैक्टिस करने वाले कुछ जानकार लोगों की वजह से मुझे एक टीवी धारावाहिक में अभिनय करने का मौका मिला और उसके बाद से पीछे नहीं देखा.
कई टीवी सीरीयल्स और फिल्मों में किया काम
झांसी ने ‘मनसु ममता’, ‘गुप्पेदंथा मनसु’, ‘निन्ने पेलदाथा’, ‘चारु संभलता’, ‘प्रेमा विमानन लग्गम’ ने फिल्म ‘राधम्मा कूथुरु’ जैसी फिल्में में अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं. उन्होंने राम चरण के साथ वह फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कहीं ट्रेनिंग नहीं ली. उन्होंने बताया कि वह अपने दम पर प्रैक्टिस करके आज इस मुकाम पर पहुंची हैं.
Tags: South Actress, South cinema
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 09:07 IST