नए सेना प्रमुख ने एलओसी पर तैयारियों का लिया जायजा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नए आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने पदभार संभालते ही चीन और पाकिस्तान को संकेतों में बड़ा संदेश दिया है। बुधवार को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी का पहला दौरा जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा का रहा। जहां उन्होंने एलओसी पर सुरक्षा हालात की समीक्षा की। वहीं, लेह स्थित 14 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला भी पूर्वी लद्दाख में उस जगह पहुंचे, जहां आज से चार साल पहले भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इन दोनों ही दौरों से चीन और पाकिस्तान को कड़ा संदेश गया है कि सेना की नई लीडरशिप दोनों चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है।