सूटकेस में मिले गांजे के पैकेट
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर में गांजा तस्करों ने माल की सप्लाई के लिए अब प्रीमियम और वीआईपी ट्रेनों के एसी कोच को जरिया बना लिया है। पिछले कुछ दिनों आरपीएफ और जीआरपी ने उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से कानपुर के रास्ते दिल्ली व अन्य शहरों को जाने वाली वीआईपी और सुपरफास्ट ट्रेनों में गांजे की खेप पकड़ी है, जिससे तस्करी के नए तरीके का खुलासा हुआ है।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सुरक्षा कर्मियों ने भुवनेश्वर राजधानी, नेताजी एक्सप्रेस (कालका मेल), संपर्क क्रांति समेत कई ट्रेनों में माल बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में है। इनमें कुछ लोगों को पकड़ा भी गया लेकिन वह कैरियर के तौर पर माल को एक से दूसरी जगह पहुंचा रहे थे।
उन्हें माल भेजने वाले और डिलीवरी करने वाले तक की जानकारी नहीं थी। इन कैरियरों को यात्री के तौर पर प्रीमियम और वीआईपी ट्रेनों के फर्स्ट और सेकेंड एसी कोच में सूटकेस में गांजे की खेप के साथ बैठा दिया जाता है और निर्धारित रेलवे स्टेशन और जगह पर वह बैग डिलीवर कर देते हैं।