सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
गाजीपुर जिले के नगसर हाल्ट थाना स्थित उजराडीह कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को करंट लगने से एक मासूम की मौत हो गई। पहले मामले को दबाने की पूरी कोशिश की गई। हालांकि देर शाम मामला संज्ञान में आने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने विद्यालय के छह शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। साथ ही संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है।
बताते हैं कि गांव की ही एक साढ़े चार वर्ष की रागिनी दोपहर एक बजे विद्यालय आई थी। वह हैंडपंप से पानी पीने के लिए पहुंची थी कि करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर अचेत होकर गिर पड़ी। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रागिनी तीन भाइयों में अकेली बहन थी। उसके पिता घर पर ही रहकर मजदूरी कर परिवार का किसी तरह जीविकोपार्जन करते हैं। इधर मामले को सुलह-समझौता करके रफा-दफा कर दिया गया। लेकिन, देर शाम इसकी जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को हुई तो उन्होंने पूरे प्रकरण का पता लगाया।