मामला शामली जिले के आदर्श मंडी थानाक्षेत्र का है। 30 दिसंबर 2019 की रात पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी स्नेहलता, पुत्री वसुंधरा व पुत्र भागवत को हिमांशु सैनी ने तलवार व खंजर से काट डाला था। 31 दिसंबर को जब परिजन अजय पाठक के घर पहुंचे तो उन्हें इस वारदात की जानकारी हुई, लेकिन मौके पर भागवत का शव नहीं मिला।
अदालत(सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पांच साल पहले अपने गुरु प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी, पुत्री और पुत्र के सामूहिक हत्याकांड में फांसी की सजा पाए शिष्य हिमांशु सैनी ने हाईकोर्ट से राहत की गुहार लगाई है। कोर्ट ने सजा रद्द करने की अपील पर ट्रायल कोर्ट से पत्रावली तलब करते हुए अजय के बड़े भाई वादी मुकदमा हरिओम पाठक को नोटिस जारी किया है। मामले की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति अरविंद सिंह सांगवान व न्यायमूर्ति मो.अजहर हुसैन इदरीशी की अदालत ने आरोपी की अपील को सत्र न्यायालय की ओर से सजा की पुष्टि के लिए भेजे संदर्भ के साथ 10 सितंबर को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है।
मामला शामली जिले के आदर्श मंडी थानाक्षेत्र का है। 30 दिसंबर 2019 की रात पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी स्नेहलता, पुत्री वसुंधरा व पुत्र भागवत को हिमांशु सैनी ने तलवार व खंजर से काट डाला था। 31 दिसंबर को जब परिजन अजय पाठक के घर पहुंचे तो उन्हें इस वारदात की जानकारी हुई, लेकिन मौके पर भागवत का शव नहीं मिला।