पानी में बही रेलवे की पुलिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लगातार बारिश के कारण पहाड़ी और तराई इलाकों में कटान व रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से सोमवार को 36 ट्रेनें प्रभावित हुईं। 22 ट्रेनों को रद्द तो 14 को शॉर्ट टर्मिनेट करना पड़ा। इनमें टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस, टनकपुर-दौराई विशेष ट्रेन, टनकपुर-दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल हैं।
सबसे ज्यादा नुकसान पीलीभीत-टनकपुर, खटीमा-वनबसा और पीलीभीत-मैलानी रेल खंड में हुआ है। लालकुआं यार्ड में भी पानी भर गया है।पीलीभीत-शाहगढ़ रेल रूट पर शारदा नदी के कटान से पटरियों के नीचे काफी हिस्सा बह गया। मंगलवार को भी ट्रेनों का संचालन सामान्य होने की उम्मीद नहीं है।
इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
- 05062/61 टनकपुर-मथुरा-टनकपुर पैसेंजर
- 25035/36 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस
- 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस
- 12035 टनकपुर-दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस
- 05097 टनकपुर-दौरई विशेष ट्रेन
- 15036/35 काठगोदाम-दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस
- 05341/42 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत पैसेंजर
- 05336 कासगंज-काशीपुर
- 05383/84 लालकुआं-काशीपुर-लालकुआं पैसेंजर
- 05331/32 लालकुआं-मुरादाबाद-लालकुआं पैसेंजर
- 05409/10 काशीपुर-रामनगर-काशीपुर पैसेंजर
- 05391/92 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत पैसेंजर
- 05394/05393 टनकपुर-पीलीभीत-टनकपुर पैसेंजर