पुलिया बह गई, हवा से लटकी रेल पटरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बाढ़ और भारी बारिश की वजह से रेलवे को दूसरे दिन मंगलवार को भी 40 से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा। इनमें बरेली से पीलीभीत, टनकपुर व लालकुआं जाने वाली 16 ट्रेनें शामिल हैं। पीलीभीत-भोजीपुरा रेलखंड में कटान हो गया है। रविवार और सोमवार की भारी बारिश के कारण बीसलपुर-निगोही, पीलीभीत-शाहजहांपुर रेलखंड अब भी जलमग्न हैं।
शाहगढ़-मैलानी रेलखंड में रेल लाइन बह जाने के कारण ट्रेनों का संचालन बंद है। इस कारण मंगलवार को रेलवे ने अगले आदेशों तक टनकपुर, पीलीभीत रूट की 14 ट्रेनों को अगले आदेशों तक निरस्त कर दिया है। लालकुआं रूट की दो अन्य ट्रेनों को भी 16 जुलाई तक निरस्त किया गया है।
ये ट्रेनें हुई निरस्त
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण रेलखंड क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इनको दुरुस्त करने का काम चल रहा है। ऐसे में 05329/05330 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी, 05385/05386 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी, 05339/05340 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी, 05321/05322 बरेली सिटी-टनकपुर-बरेली सिटी, 05311/05312 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी पैसेंजर व 05097/05098
टनकपुर-दौराई-टनकपुर अनारक्षित विशेष ट्रेनों को अगले आदेशों तक निरस्त कर दिया गया है।