Sikkim
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
सिक्किम में अब विपक्ष नहीं रहा। बुधवार को विपक्षी दल सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के एकलौते विधायक तेनजिंग नोरबू लाम्था सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष 19 अप्रैल को सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। दो जून को आए नतीजे में एसकेएम ने 32 में से 31 सीटें जीती थीं। एसडीएफ को केवल मात्र एक सीट मिली थी। 32 सीटों वाली विधानसभा में अब एसकेएम के पास विधायक हैं। इसकी जानकारी खुद सीएम ने दी।
सीएम तमांग ने फेसबुक पर लिखा, मुझे आज अपने सरकारी आवास मिंटोकगांग पर 23-सियारी विधानसभा सीट से विधायक तेनजिंग नोरबू लाम्था से मिलकर खुशी हुई। वे अब आधिकारिक तौर पर हमारे एसकेएम परिवार में शामिल हो गए हैं। जनता की बात मानकर शामिल हुआ। नोरबू एसकेएम में शामिल होने के बाद नोरबू ने कहा, मेरी घर वापसी हुई है। पहले भी मैं एसकेएम में ही था।
उन्होंने कहा, मैंने विपक्ष में बैठकर देखा और सोचा कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए मुझे क्या करना चाहिए। इसके बाद मैंने सियारी की जनता से बात की। जनता की इच्छा से ही मैं एसकेएम में शामिल हुआ हूं। सियारी का विकास कैसे हो यही मेरी प्राथमिकता है।