काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में मोबाइल के साथ पहुंचा सिपाही।
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में तस्वीर खींचने वाले पुलिसकर्मी की पहचान हो गई है। मंदिर प्रशासन की जांच टीम ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र को रिपोर्ट सौंप दी है। इस मामले में पुलिसकर्मी को दोषी पाया गया है। मंदिर प्रशासन मामले में सख्त कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र लिखेगा।
श्रद्धालुओं के साथ सोमवार को पहुंचे पुलिसकर्मी ने गर्भगृह में फोटो खींचने के चक्कर में बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने वाले पात्र को भी लांघ दिया था। गर्भगृह में लाइव दर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। श्रद्धालुओं ने इस भी इस पर आपत्ति जताई थी। मंदिर प्रशासन ने जांच के आदेश दिए थे।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने कहा कि रेड जोन में फोटो खींचने के मामले की जांच रिपोर्ट आ गई है। पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दोबारा ऐसी घटना न हो।