Fir demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
फिरोजाबाद की सिरसागंज तहसील के रूधैनी स्थित करोड़ों की 75 बीघा जमीन के बंदरबांट में राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर तत्कालीन एसडीएम सिरसागंज विवेक राजपूत, नायब तहसीलदार नवीन कुमार, लेखपाल, कानूनगो, पेशकार, भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित जमीन खरीदने एवं बिक्री करने वालों सहित 19 के खिलाफ धारा 420, 120बी एवं 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शासन की ओर से इन अधिकारी व कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है।
सिरसागंज तहसील के गांव रूधैनी निवासी वेदेंद्र कुमार शर्मा एडवोकेट के भाई योगेंद्र कुमार शर्मा दत्तक पुत्र भगवति कुंवरि की 75 बीघा जमीन के मामले में तत्कालीन एसडीएम सिरसागंज विवेक राजपूत ने मनोज करसौलिया, प्रवीन करसौलिया पक्ष में फैसला सात जून का सुना दिया था। इतना ही नहीं 12 जून को उक्त भूमि को एसडीएम ने अपने करीबी, नायब तहसीलदार नवीन कुमार ने अपने सास-ससुर व साली, लेखपाल एवं ईआरके अभिलाख सिंह ने अपने पिता सहित आठ लोगों के नाम बैनाम कर दिया था। पीड़ित ने जब 24 जून को जिलाधिकारी रमेश रंजन को शिकायती पत्र दिया तो इसकी जांच की गई।