शक्तिनगर/सोनभद्र। एनटीपीसी सिगरौली परियोजना के ऐश डैक से राख लोडकर जा रहा टेलर रास्ता खराब होने के कारण पलट गया। आए दिन गाड़ियों के पलटने की घटना से प्रबंधन अनजान बना हुआ है। जिससे किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है। एनटीपीसी सिगरौली परियोजना के ऐश डैक से सैकड़ों की संख्या में बड़ी बड़ी ट्रक, टेलर राख लोडकर गंतव्य को रवाना होती है गाड़ियों को निकलने के लिए सेप्टी के साथ रोड बनाना एवं सुरक्षित राख परिवहन के लिए विभाग की जिम्मेदारी होती है। लेकिन राख परिवहन करने वाली गाड़ियों के लिए सही रोडन होने से आए दिन अनियंत्रित होकर पलट जाती है ऐसी ही घटना आज आज सुबह हुई राख लोडकर निकल रही ट्रक रास्ता सही न होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे कोई बड़ी घटना तो नही हुई लेकिन आए दिन ऐसी स्थिति में बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता है। जब इस सम्बंध में ऐश बैंक इंचार्ज उप महाप्रबंधक संजीव कुमार से बात की गई तो बड़ेल्ही
लापरवाह तरीके से कहा कि ऐसी कोई घटना मेरे सज्ञान में नहीं है आप लेटर भेज दीजिए देखते हैं इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता हैकि यह कितने जिम्मेदार हैं।