नई दिल्ली. नीता अंबानी और मुकेश अंबानी एक बार फिर से सास-ससुर बन गए हैं. उन्होंने अपने सबसे छोटे बेटे और बिजनेसमैन अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट के साथ कर दी है. 12 जुलाई अंबानी परिवार के लिए वो यादगार दिन बन गया. इस शाही शादी में देश-विदेश से करीब 2000 मेहमान पहुंचे थे, जिन्होंने शादी के जश्न में खूब मस्ती की. बहू-बेटे के शादी के बंधन में बंधने के बाद नीता अंबानी खुशी और कृतज्ञता से अभिभूत हो गईं. उन्होंने शादी में एक खास स्पीच भी दी और ‘सात जन्म का साथ’ के महत्व पर जोर दिया.
किसी भी मां-पिता के लिए उनके बच्चों की शादी का दिन काफी खास होता है. कुछ ऐसा ही नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के लिए भी 12 जुलाई का दिन रहा. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद दोनों काफी खुश हैं. इस शादी में नीता अंबानी ने खास स्पीच दी, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
इस शाही शादी से नीता अंबानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कहतीं हैं, ‘नमस्कार और इस पवित्र समारोह में हमारे साथ शामिल होने के लिए धन्यवाद. इस समय, मैं खुशी, कृतज्ञता और गहरी भक्ति की भावनाओं से अभिभूत हूं, क्योंकि मैं अपने दिल के इन दो टुकड़ों, अनंत और राधिका को इस शाश्वत बंधन में एकजुट होते हुए देखती हूं. हिंदू परंपरा में शादी सिर्फ इस जन्म का नहीं बल्कि सात जन्मों का पक्का वादा है. साथ जन्म का साथ. यह मान्यता है कि जिन आत्माओं को एक-दूसरे को पाना होता है वे बार-बार ऐसा करती हैं, उनका प्यार हर जीवनकाल के साथ गहरा होता जाता है…’