रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम
– फोटो : एएनआई
विस्तार
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में शनिवार सुबह अमायझांजन नहर की सफाई करते समय एक नगर निगम कर्मचारी बह गया। वह दो अन्य श्रमिकों के साथ नहर की सफाई कर रहा था। भारी बारिश के कारण जैसे ही पानी का प्रवाह बढ़ा, वैसे ही उसके साथी कर्मचारी नहर से बाहर निकल आए, लेकिन वह नहीं निकल सका। तिरुवनंतपुरम जिला कलेक्टर गेरोमिक जॉर्ज ने कहा, बचाव अभियान जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम सुरंग के दोनों तरफ से एक साथ कर्मचारी की तलाश में जुटी हैं। बीते 12 घंटे से अधिक समय से निगम कर्मचारी को खोजने की कोशिशें जारी हैं। राहत और बचाव कार्य में लगे लोग सुरंग के अंदर जाने का प्रयास भी कर रहे हैं।
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: District Collector Geromic George says, “The rescue operation is ongoing. We are trying to find the worker from both sides of the tunnel, simultaneously. We are trying to go inside the tunnel…” https://t.co/BBpHxq1ULP pic.twitter.com/7pb7ffqIh9
— ANI (@ANI) July 13, 2024
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मरयामुट्टम निवासी जॉय के साथियों ने बताया कि वह नहर में थंपनूर हिस्से की सफाई में लगे हुए थे। जॉय सहित अस्थायी कर्मचारियों को एक ठेकेदार द्वारा नियुक्त किया गया था, जिसे रेलवे से उसके क्षेत्र में आने वाले नहर के हिस्से को साफ करने का ठेका मिला था। जॉय रेलवे स्टेशन पर पटरियों के नीचे से गुजरने वाली 200 मीटर लंबी नहर की सुरंग में अपने साथियों के साथ प्लास्टिक और कठोर कचरे की सफाई में लगा हुआ था।