IMS BHU
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आईएमएस बीएचयू में करीब चार साल बाद बड़े पैमाने पर डॉक्टरों (शिक्षकों) का प्रमोशन हुआ है। जून के अंतिम सप्ताह तक चले साक्षात्कार के बाद प्रमोशन का लिफाफा खुला। 50 से अधिक डॉक्टरों को ईमेल भेजा गया है। इसमें किसी का प्रमोशन 2021 तो किसी को 2022 से प्रमोशन मिला है। कुछ लोगों को दोपहर में ईमेल मिला तो उन्होंने विभाग में जिम्मेदारी संभाली जबकि देर शाम ईमेल मिलने के कारण अधिकांश डॉक्टर सोमवार को विभाग में नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
आईएमएस में मॉर्डन मेडिसिन, आयुर्वेद संकाय, दंत चिकित्सा संकाय को मिलाकर करीब 300 से ज्यादा डॉक्टरों के पद हैं। इस समय करीब 100 पद खाली हैं। इस बीच 100 पदों पर प्रमोशन होना था।
जून महीने में कुलपति, आईएमएस निदेशक की मौजूदगी में ईएनटी, एनीस्थीसिया, न्यूरोलॉजी, नेत्र रोग विभाग, जीरियाट्रिक, सर्जरी, रेडियोथेरेपी, न्यूरो सर्जरी, मेडिसिन सहित अन्य विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर पद के लिए साक्षात्कार के साथ ही प्रोफेसर से सीनियर प्रोफेसर पद पर भी प्रमोशन के लिए डॉक्टरों ने साक्षात्कार दिया। साक्षात्कार के बाद से ही सभी को परिणाम का इंतजार था। इधर शनिवार को विभागवार एक-एक कर लिफाफा खुला, जिसके बाद डॉक्टरों को प्रमोशन होने की जानकारी मिली।
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रमोशन पाने वाले आईएमएस बीएचयू के सभी शिक्षकों को बधाई। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सभी शिक्षक संस्थान और विभाग के विकास के साथ ही मरीजों की सेवा में तत्पर रहेंगे। इसका मुझे पूरा विश्वास है। -प्रो.एसएन संखवार, निदेशक, आईएमएस बीएचयू