मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर खड़ी पुलिस टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र में रविवार रात करीब 10:15 बजे निजामपुर मार्ग पर इनायतगंज तिराहे के नजदीक पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। एक सिपाही घायल हुआ है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि एसओ रामेंद्र सिंह और एसआई इंतजार हुसैन अपनी टीम के साथ रविवार रात निजामपुर मार्ग पर गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि 25 हजार का इनामी मुईन इनायतगंज तिराहे पर देखा गया है। वह मूल रूप से शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खंडसारी का रहने वाला है।
इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी और तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। इससे वजीरगंज इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह और बिनावर इंस्पेक्टर श्रीकांत शर्मा मौके पर पहुंच गए। तब तक आरोपी ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें सिपाही आबिद दाहिने हाथ में गोली लगने से घायल हो गया।