नई दिल्ली. ओटीटी और टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति विवेक दहिया के साथ पिछले दिनों इटली के फ्लोरेंस में लूटपाट हो गई थी. कार के शीशे को तोड़कर लुटेरे ने उनका पर्स, पासपोर्ट, पैसे और कीमती सामान चुरा लिया था. ये चोरी करीब 10 लाख की थी. सोशल मीडिया पर उन्होंने इस चोरी के बारे में खुलासा किया था. जिसके बाद से फैंस भी दिव्यांका और विवेक की वतन वापसी के लिए परेशान थे. इस घटना के बाद भारतीय एंबेसी ने कपल की मदद की, जिसके बाद वह जल्द भारत लौट जाएंगे.
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया अपनी शादी की आठवीं सालगिरह मनाने के लिए यूरोप गए थे. यूरोप के फ्लोरेंस शहर में कपल दिनदहाड़े लूटपाट का शिकार हुए थे. अपने साथ विदेश जमी पर घटित हुई इस घटना का जिक्र सोशल मीडिया पर किया. जिसके बाद उनके दोस्तों ने उनकी मदद की. उन्होंने सोशल मीडिया पर ही भारतीय एंबेसी से मदद की गुहार लगाई थी.
दिव्यांका ने बताया कैसे संभव हुई वतन वापसी
दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो के साथ पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- जल्द ही भारत आ रहे हैं. हम आपके अपार प्यार और समर्थन के लिए ‘आपको’ धन्यवाद देना चाहते हैं. हमारी ‘घर वापसी’ को संभव बनाने के लिए भारतीय दूतावास को बहुत-बहुत धन्यवाद.
दिव्यांका त्रिपाठी की पोस्ट.
‘हमारा हौसला बरकरार है, कोई छीन नहीं सकता’
हाल ही में विवेक ने बताया था कि अब हमारी स्थिति पहले से काफी बेहतर है. हमारे पैसे की स्थिति कुछ हद तक ठीक हो गई है. उन्होंने बताया था कि हमने सब कुछ नहीं खोया है जैसा कि बताया जा रहा है. हमारे पास कुछ चीजें बची हुई हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारा हौसला बरकरार है, कोई छीन नहीं सकता. ‘
कब मिलता है आपातकालीन प्रमाणपत्र?
आपको बता दें कि आपातकालीन प्रमाणपत्र उन भारतीय नागरिकों को जारी किया जाता है, जिनके पासपोर्ट खो जाए, चोरी हो गए हैं या क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
Tags: Divyanka Tripathi
FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 09:01 IST