नई दिल्ली. सुपरस्टार अक्षय कुमार की एक साल में 3-4 फिल्में रिलीज होती हैं. वह जल्द से जल्द एक फिल्म शूटिंग निपटाकर दूसरी फिल्म पर काम शुरू कर देते हैं. कुछ समय पहले अक्षय कुमार पर आरोप लगा कि उन्होंने ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को पर्याप्त टाइम नहीं दिया था, जिसकी वजह से मूवी पिट गई. अब उन्होंने अपनी फिल्मों को पर्याप्ट समय न देने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि एक समय था जब लोग फिल्मों की शूटिंग जल्द खत्म करने की काबिलियत को लेकर उनकी तारीफ करते थे, लेकिन अब जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही हैं, तो वे उनकी इस आदत को एक कमी के रूप में देख रहे हैं.
Galatta Plus के साथ बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने कहा, ‘मैं किसी को जबरदस्ती नहीं कहता कि फिल्म की शूटिंग जल्द खत्म करो. टॉम क्रूज की एक फिल्म है मिशन इम्पॉसिबल, जिसे बेस्ट एक्शन मूवी कहा जाता है. क्या आपको पता है कि उसकी शूटिंग 55 दिन चली थी. उन्होंने सिर्फ 55 दिन शूटिंग की थी. हर दिन वो लोग सिर्फ डेढ़ से 2 मिनट की शूटिंग करते हैं. आप कैल्कुलेट कर सकते हैं.’