सोनभद्र। प्लास्टिक से बनी हुई वस्तुएं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक एवं पर्यावरण को प्रदुषित करने के कारण उ0प्र0 सरकार द्वारा प्लास्टिक से बनी हुई वस्तुओं को प्रतिबन्धित कर दिया गया है और मिट्टी से बनी हुई वस्तुएं जैसे-कुल्हण, परई, गिलास, थाली, गगरी आदि को बढावा देनें के उद्देष्य से उ0प्र0 खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अधीन उ0प्र0 माटीकला बेर्ड का गठन किया गया है। उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा मिट्टी की विधा से जुडे हुए परम्परागत कारीगरों के जीवन स्तर में सुधार एवं उनके आय में वृद्वि के उद्देश्य से विद्युत चालित चाक (इलैक्ट्रिक चाक) के निःशुल्क वितरण करने और 30 लोगों को शिल्पकारी प्रशिक्षण देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इच्छुक लाभार्थी जो निःशुल्क इलैक्ट्रिक चाक प्राप्त करना चाहते हो अथवा शिल्पकारी प्रशिक्षण लेना चाहते हो जिनकी उम्र 18 से 55 के बीच के हो और माटीकला के परम्परागत कारीगर हो अपना आवेदन पत्र दिनांक 24.07.2024 तक बोर्ड के पोर्टल पर करने उपरान्त हार्ड कापी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय मिशन अस्पताल के पास रावर्ट्सगंज सोनभद्र में जमा कर दे, ताकि उनके चयन की कार्यवाही कराई जा सके। उक्त तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जाएगा। कोई भी जानकारी के लिए सी0यू0जी नम्बर 9580503175 /8127311624 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।