सांप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घटते जंगल और बढ़ती आबादी की वजह से जंगली जीव विशेषकर सरीसृप वर्ग (रेप्टाइल) के आवासों में कमी आ गई है। बरसात के मौसम में सांपों के बिलों में पानी भरने के कारण ये अक्सर भटकते हुए रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं। ऐसे में यदि आपको कहीं सांप नजर आए तो उसे मारें नहीं बल्कि वाइल्ड लाइफ एसओएस की रेपिड रिस्पांस टीम से संपर्क करें। यह सांप को उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ते हैं। इनका मोबाइल नंबर 9917109666 है।