मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांवड़ मेले के लिए चंदौसी-ऋषिकेश, गजरौला-अलीगढ़ पैसेंजर समेत छह ट्रेनों में अतिरिक्त अनारक्षित कोच जोड़े जाएंगे। 22 जुलाई से 20 अगस्त तक यह व्यवस्था लागू होगी। इससे कांवड़ लाने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी।
Trending Videos
(04360-59) ऋषिकेश-चंदौसी-ऋषिकेश पैसेंजर में तीन कोच, (04376-75) बरेली-अलीगढ़-बरेली पैसेंजर में दो कोच, (04378-77) बरेली-अलीगढ़-बरेली पैसेंजर में दो कोच जोड़े जाएंगे।
इसके अलावा (04333-34) गजरौला-नजीबाबाद-गजरौला पैसेंजर में एक कोच, (04393-94) गजरौला-अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर में एक कोच और (04358-57) नजीबाबाद-मुरादाबाद-नजीबाबाद पैसेंजर में एक कोच जोड़ा जाएगा।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद और आसपास के स्टेशनों से हरिद्वार, ऋषिकेश, गढ़मुक्तेश्वर, राजघाट जाने वाले यात्री काफी संख्या में रहते हैं। उनके लिहाज से यह व्यवस्था की गई है।
जरूरत पड़ने पर कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव गंगा घाट वाले स्टेशनों पर दिए जा सकते हैं। एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा सकते हैं।
मुरादाबाद से टांडा तक चलेंगी ई-बसें
यात्रियों की सुविधा के लिए मुरादाबाद से टांडा तक ई-बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए ई-बस डिपो के अधिकारी रूट का निरीक्षण करेंगे। अगर रूट की स्थिति ठीक पाई गई तो जल्द ही ई-बस सेवा शुरू कर दी जाएंगी।
मुरादाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की ओर से शहर में तीन रूट पर ई-बस का संचालन किया जा रहा है। ई-बस डिपो के अधिकारियों के बीच मुरादाबाद से टांडा तक ई-बस चलाने की कवायद शुरू हो गई है।
ई-बस डिपो के अधिकारियों ने बताया कि मुरादाबाद से टांडा ई-बस चलाने के लिए इस रूट का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ई-बसों को कुछ दिन तक चलाकर ट्रायल लिया जाएगा। अगर इस रूट पर यात्री मिलते हैं तो ई-बसों के संचालन पर विचार किया जाएगा।
इससे पहले मुरादाबाद से टांडा तक ई-बस चलाने के लिए नगर पालिका परिषद टांडा की अध्यक्ष साहिबा सरफराज कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग कर चुकी हैं।
मुरादाबाद से टांडा तक ई-बसों का संचालन करने के लिए जल्द ही रूट का निरीक्षण किया जाएगा। अगर सब कुछ ठीक पाया गया तो विभाग की अनुमति मिलने के बाद ई-बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। – बाबर खान, प्रबंधक संचालन, सिटी ई-बस सेवा