घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्वी चंपारण के ढाका थाना क्षेत्र के लहन ढाका में गुरुवार को भीषण हादसे में मौके पर चार लोगों की मौत हो गई। यह सभी एक निर्माणाधीन मकान की शटरिंग खोलने के दौरान मलबा गिरने से दम घुटने पर मर गए। अस्पताल पहुंचाए जाने पर उन्हें तत्काल डॉक्टरी सहायता नहीं मिली और इन्हें वहां मृत घोषित करने की औपचारिकता ही हुई। इस घटना और उसके बाद अस्पताल में इलाज नहीं मिलने के कारण लोग हंगामा कर रहे हैं। उग्र भीड़ ने अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक के घर पर तोड़फोड़ की। गुस्साई भीड़ ने प्रभारी उपाधीक्षक के निजी नर्सिंग होम पहुंचकर भी तोड़फोड़ की।
आक्रोशित लोगों ने ढाका-मोतिहारी रोड जाम कर दिया
घटना से आक्रोशित लोगों ने ढाका-मोतिहारी रोड जाम कर दिया और जमकर बवाल करने लगे। उनका कहना हे कि ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं है। हमलोग घायल मजदूरों को लेकर यहां पहुंचे लेकिन डॉक्टर नहीं होने के कारण उनका ससमय इलाज नहीं हो पाया। इस कारण मजदूरों की मौत हो गई। लोगों ने कहा कि बिहार सरकार इस मामले को गंभीरता से ले और फौरन इसका समाधान करे। साथ ही मरने वालों के परिजनों को उचित सहायता प्रदान करें।