सर्विस रोड खोद दी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) से अनापत्ति (एनओसी) लिए बिना ही सर्विस रोड की खुदाई शुरू कर दी है। इसकी रिपोर्ट एनएचएआई ने मुख्यालय भेजी है।
पहले कॉरिडोर में आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा में एलिवेटेड स्टेशन बनने हैं। आईएसबीटी पर सर्विस रोड पर स्टेशन बनाने का कार्य शुरू है। इसके लिए बैरिकेडिंग कर खुदाई की जा रही है। एनएचएआई के घटना प्रबंधक नरेंद्र चौधरी ने बताया कि मेट्रो ने एनएचएआई से सर्विस रोड पर खुदाई और स्टेशन बनाने की एनओसी नहीं ली है।
बैरिकेडिंग कर दी है लेकिन यातायात के लिए गार्ड भी नहीं लगाए हैं। इससे लोगों को दिक्कत हो रही है। इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है। यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण समेत अन्य की एनओसी मिल गई है, एनएचएआई की कुछ हिस्सों की एनओसी की प्रक्रिया चल रही है।