नई दिल्ली. मशहूर एक्टर अक्षय ओबेरॉय आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. एक्टर बनने के लिए उन्होंने थिएटर किया, कई छोटे-मोटे रोल्स भी किए. उन्होंने अपने करियर में काफी संघर्ष किया है. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. आज उनकी फिल्म ‘पिज्जा’ के 10 साल पूरे हो गए.
अपनी फिल्म के दस साल पूरे होने के मौके पर अक्षय ने कहा, ‘पिज्जा’ मेरे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि इसके जरिए मैंने हॉरर शैली में कदम रखा. एक दशक बाद भी, यह फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है, जो सुपरनैचुरल थ्रिलर के प्रति दिलचस्पी को दिखाती है.
मेरी लिए बहुत मायने रखती है ये फिल्म
अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए अक्षय ने कहा, ‘मेरे करियर में ‘पिज्जा’ की अहमियत बहुत ज्यादा है.’ मेरा मानना है कि भारत में हॉरर स्टोरीटेलिंग की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है. हॉरर शैली क्या हासिल कर सकती है, इसे हमने अभी केवल ऊपरी तौर पर जाना है .पिज्जा’ इसी नाम की तमिल फिल्म का रीमेक है.
डिलिवरी बॉय बनकर जीता था दिल
फिल्म में अक्षय ओबेरॉय ने पिज्जा डिलिवरी बॉय कुणाल का किरदार निभाया है. उनकी पत्नी निक्की के रोल में एक्ट्रेस पार्वती ओमनाकुट्टन हैं, जो स्ट्रग्लिंग राइटर हैं और भूतिया किस्से-कहानी लिखती रहती हैं. कहानी में आगे निक्की प्रेग्नेंट होती हैं, लेकिन घर के हालात को देखते हुए कुणाल इस न्यूज से खुश नहीं हैं. उसका मानना है कि अभी उसकी कमाई इतनी नहीं कि घर में एक और सदस्य का खर्च उठा सकें. दोनों में लड़ाई-झगड़े होते हैं, जो वक्त के साथ सुलझते जाते हैं. एक दिन कुणाल ऐसे बंगले में पिज्जा डिलीवर करने पहुंचता है जहां अंदर जाते ही दरवाजे बंद हो जाते हैं। उस बंगले के अंदर भूत हैं.
बता दें कि अक्षय अब से पहले ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ में भी नजर आ चुके हैं. अक्षय 2002 की कॉमेडी-ड्रामा ‘अमेरिकन चाय’ में एक बच्चे के किरदार में दिखे थे. बतौर लीड एक्टर उन्होंने ‘इसी लाइफ में’ से शुरुआत की. इसके बाद वह ‘पिज्जा’, ‘पीकू’, ‘फितूर’, ‘गुड़गांव’, ‘कालाकांडी’, ‘आई लव यू’, ‘एक कोरी प्रेम कथा’ और ‘गैसलाइट’ जैसी फिल्मों में नजर आए.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Hrithik Roshan
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 18:12 IST