जल्द उपलब्ध होगी टेस्ट किट
विशेषज्ञों की टीम ने कहा हम इस महीने के अंत तक कुछ जगहों पर डीआईवाई किट उपलब्ध कराना शुरू करेंगे, जो पहले स्थानीय डॉक्टरों के पास उपलब्ध होगी। किट, दिल के दौरे के जोखिमों की सटीक रीडिंग देने के अलावा, रोगियों के कोलेस्ट्रॉल की रीडिंग भी देगी, उनकी हृदय के आयु का अनुमान लगाएगी और बॉडी मास इंडेक्स स्कोर की भी गणना करेगी।
40-75 वर्ष की आयु के बीच के लोग, जो वर्तमान में ब्लड प्रेशर की दवा ले रहे हैं, अपने डॉक्टर से निःशुल्क परीक्षण करवा सकते हैं। किट के निर्माता पोकडॉक ने कहा है कि परीक्षण करना और परिणाम प्राप्त करना ये सभी काम नौ मिनट के भीतर किए जा सकते हैं।
————–
स्रोत और संदर्भ
Home test reveals the risk of heart attack in five minutes
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।