सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुड़िया पूर्णिमा मेला से आ रहे श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर-ट्राली में कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सड़क दुर्घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबिक सात अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया है कि सभी लोग एकादशी की परिक्रमा लगाने गोवर्धन गये थे। शनिवार को वापस लौट रहे थे। जैतपुर पुलिस के मुताबिक गढ़ी प्रताप पुरा गांव के पास पीछे से कैंटर ने ट्रॉली में टक्कर मार दी। कैंटर में मुर्गे लदे थे। टक्कर से ट्रॉली में सवार आठ श्रद्धालु घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पर भर्ती कराया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सैफई पीजीआई रेफर कर दिया। सैफई ले जाते समय अंकित (35) पुत्र नत्थू सिंह की मौत हो गई। जबकि घायलों अंकित की पत्नी किरन, भाई पंकज, मनोज शर्मा, मनोज शर्मा के भाई रमाकांत शर्मा, राजाराम बघेल, जयकरन,गुड्डी देवी का इलाज चल रहा है।