रामपुर में दो लोगों ने जान गंवाई
– फोटो : संवाद
विस्तार
रामपुर -बाजपुर राजमार्ग स्थित मोतीपुरा गांव के सामने शनिवार सुबह करीब सवा सात बजे तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार युवक जय सिंह (18) और उसके दादा भगवत शरण को टक्कर मार दी, जिससे जय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भगवत शरण गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना में कार और स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए कार चालक को पीटना शुरू कर दिया। प्रधान समेत कुछ लोगों ने भीड़ के चंगुल से किसी तरह से उसे बचाया और पुलिस को सौंप दिया।
गुस्साए ग्रामीणों ने प्रधान की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया, काफी देर तक हंगामा चलता रहा। नगर पंचायत मसवासी के मोहल्ला भूबरा वार्ड-11 निवासी भगवत शरण सब्जी की दुकान चलाते हैं। वह शनिवार की सुबह लगभग छह बजे अपने पौत्र जय सिंह को साथ लेकर स्वार स्थित मंडी से सब्जी खरीदने गए थे।
वापिस लौटते समय लगभग सवा सात बजे बाजपुर मार्ग स्थित मोतीपुरा गांव के सामने से स्कूटी से गुजर रहे थे। लोगों ने बताया कि इसी दौरान बाजपुर दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
जिससे दादा -पौते बीच मार्ग पर गिर कर लहूलुहान हो गए। तमाम ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर आ गए। दुर्घटना में जय सिंह की मौत हो गई, जबकि भगवत शरण गंभीर घायल अवस्था में थे। दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और पिटाई शुरू करदी।
इस दौरान लोगों को शांत कराने के दौरान कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। प्रधान समेत भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने कार चालक को किसी तरह भीड़ के चंगुल से बचाया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल संदीप त्यागी और मसवासी चौकी इंचार्ज राहुल कुमार पुलिस बल के साथ आ गए।
उन्हें कार चालक सौंप दिया गया। पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को किसी तरह शांत किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घायल को इलाज के वास्ते हायर सेंटर भिजवा दिया गया है। दुर्घटना में कार और स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।
मंडी रोड पर ट्रैक्टर-ट्रक भिड़ंत में ट्रक चालक की मौत
गंज थाना क्षेत्र के मंडी रोड पर शनिवार तड़के सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर और ट्रक की भिड़ंत में ट्रक चालक बरेली के मीरगंज निवासी ओमपाल की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक भी घायल हुआ है। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक का चालक की तरफ का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गंज थाना पुलिस ने ट्रक चालक के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को शव सौंप दिया गया है।