मैनपुरी बीएसए दीपिका गुप्ता
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बीएसए दीपिका गुप्ता ने पिछले चार साल से स्कूल से बिना सूचना के गायब दो शिक्षिकाओं को सेवा समाप्ति का प्रथम नोटिस जारी किया है। शिक्षिकाओं से सात दिन में जवाब मांगा गया है। वहीं एक प्रधानाध्यापिका को एमडीएम में लापरवाही व शिक्षण कार्य में रुचि न लेने पर बीएसए ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए बीआरसी से संबद्ध कर दिया है।
बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि विकास खंड सुल्तानगंज के खंड शिक्षाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक विद्यालय सूजापुर पर तैनात शिक्षिका वंदना वर्मा 30 जनवरी 2020 से बिना किसी सूचना के विद्यालय नहीं पहुंच रही हैं।
वहीं विकास खंड सुल्तानगंज के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय भोजपुर पर तैनात शिक्षिका ममता भी एम मार्च 2020 से स्कूल से बिना सूचना के गायब हैं। संबंधित दोनों शिक्षिकाओं को बीएसए ने प्रथम बर्खास्तगी नोटिस जारी किया है। दोनों शिक्षिकाओं से सात दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
शनिवार को बीएसए दीपिका गुप्ता ने 11:50 बजे कुरावली विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कुमरौआ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापिका ज्योत्सना यादव उपस्थित मिलीं। एमडीएम मानक के अनुसार नहीं बनाया गया था।
वहीं प्रधानाध्यापक की स्कूल डायरी भी कंप्लीट नहीं थी। पूछने पर बच्चे सही से जवाब नहीं दे सक। विद्यालय में लगे पंखे भी खराब थे। बीएसए ने प्रधानाध्यापिका की लापरवाही मानते हुए उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया। निलंबन की अवधि में प्रधानाध्यापिका को बीआरसी कुरावली से संबद्ध किया गया है। बीईओ घिरोर जमील अहमद को जांच अधिकारी बनाया गया है।