शरद पवार
– फोटो : एएनआई
विस्तार
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता माधवराव किन्हालकर शनिवार को एनसीपी (एसपी) में शामिल हो गए। वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार खेमे के सदस्य और विधायक अतुल बेंके ने दिन में पुणे में शिरूर के सांसद अमोल कोल्हे के आवास पर शरद पवार से मुलाकात की। पवार से मुलाकात के बाद जुन्नार विधायक बेंके ने संवाददाताओं से कहा कि ‘राजनीति में कुछ भी हो सकता है’। इससे पहले, उपमुख्यमंत्री अजित पवार को झटका देते हुए, पिंपरी-चिंचवड़ इकाई के शहर अध्यक्ष और दो पूर्व नगरसेवकों सहित पुणे जिले के 28 पदाधिकारियों ने भी बुधवार को राकांपा छोड़ शरद पवार के गुट का दामन थाम लिया। किन्हालकर का राकांपा (सपा) में प्रवेश पुणे में होने वाले भाजपा सम्मेलन से एक दिन पहले हुआ है, जिसे केंद्रीय मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी संबोधित करेंगे।
हाल ही में, वरिष्ठ राकांपा नेता और मंत्री छगन भुजबल ने पुणे में शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की थी। जाहिर तौर पर ओबीसी-मराठा विवाद के कारण भड़की आरक्षण की आग को बुझाने में अनुभवी राजनेता के हस्तक्षेप की मांग की थी।
किन्हालकर मराठवाड़ा क्षेत्र से आते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री सूर्यकांत पाटिल के बाद राकांपा (सपा) में शामिल होने वाले नांदेड़ से भाजपा के दूसरे प्रमुख नेता हैं, जिन्होंने शरद पवार खेमे में शामिल होने के लिए भगवा पार्टी छोड़ दी। एनसीपी (सपा) का दामन थामने के बाद किन्हालकर ने जहाज कूदने के पीछे भाजपा के ‘बदले हुए चरित्र’ को कारण बताया और भगवा पार्टी पर ‘राष्ट्रद्रोह’ का आरोप लगाया।