अमरोहा में प्रदर्शन करते लोग
– फोटो : संवाद
विस्तार
अमरोहा में सात दिनों में तीन ट्रांसफार्मर फुंकने और बिजली कटौती को लेकर दो मोहल्लों के लोगों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। काफी देर बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम को भी घेरकर नारेबाजी की।
काफी देर बाद एसडीओ के आश्वासन पर लोग शांत हुए। इस दौरान जाम लगने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मोहल्ला चौब व गस्तियां की बिजली पिछले सात दिनों से गुल है। बताया जाता है कि यहां सात दिन से तीन ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं।
ऐसे में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। रविवार को दोनों मोहल्ले के लोगों का गुस्सा भड़क उठा। बड़ी संख्या में लोगों ने मंडी चौब स्थित चौराहे पर जाम लगा दिया और धरना प्रदर्शन किया।
लोगों का कहना था कि बीते कई दिनों से मोहल्ले में बिजली न होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ देर बार एसडीओ जीडी प्रजापति मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें अपने बीच बैठाकर नारेबाजी शुरू कर दी।
कहा कि बीते सात दिन में तीन ट्रांसफार्मर फुंक जाने के कारण बिजली नहीं आई थी। अधिकारियों का कहना था कि लोड अधिक होने के कारण यह ट्रांसफार्मर फुंक रहा है। ऐसे में अधिक क्षमता वाला ट्रांसफार्मर रखने की मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
इस बीच एसडीओ ने उन्हें समझाकर शांत किया। बाद में विभागीय टीम के साथ नया ट्रांसफार्मर जल्द लगवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोग शांत हुए।