हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रम नगला में बीते 20 जुलाई की देर रात लेन-देन के विवाद में एक युवक की लाठी-डंडों और सरिया से पीट-पीटककर हत्या कर दी गई। सूचना पर कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई हैं।
मृतक के भाई मुकेश शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने कैलाशी, अनीश उर्फ खल्हड़, कोमल सिंह पुत्रगण चरण सिंह, राजेंद्र सिंह पुत्र बूशंभर सिंह, चरण सिंह पुत्र बूशंभर सिंह, तोताराम पुत्र राजवीर, संजय पुत्र रामवीर व आकाश पुत्र दौजीराम निवासीगण गांव रमनगला कोतवाली हाथरस जंक्शन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी चरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी सात फरार हैं। यह सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं।
कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रम नगला निवासी हरीश शर्मा पुत्र विजयपाल 20 जुलाई रात छत पर आराम कर रहे थे। तभी पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने पुराना हिसाब (यह रकम लगभग 50 हजार रुपये बताई गई है) करने के लिए बुलाया। यह पैसा हरीश को लेना था, जिसे पड़ोसी दे नहीं रहे थे। बार बार मांगने पर शनिवार की रात शराब पीकर उन्होंने हरीश को बुलाया और घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि इसी दौरान नामजद आरोपियों ने लाठी-डंडा, ईंट और सरिया से हमला और पीट-पीटकर हत्या कर दी।