प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नाम पर किसानों को इस तरह के लिंक से भेजे जा रहे हैं वाट्सएप मैसेज
– फोटो : संवाद
विस्तार
यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्रता की श्रेणी में नहीं आते हैं तो इस योजना में अपना नाम गलत तरीके से शामिल कराने के नाम पर ठगी का शिकार हो सकते हैं।
कृषि विभाग के अफसरों का कहना है कि योजना के लिए जो पात्र हैं सिर्फ वे ही इससे जुड़ सकते हैं। इसलिए किसी की बातों में आने से बचें। व्हाट्सएप पर आए योजना से जुड़े किसी भी फर्जी लिंक पर क्लिक न करें। यह साइबर फ्रॉड हो सकता है।
केस : एक
अतरौली के विधिपुर गांव के किसान सुरेश के मोबाइल फोन पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा एक लिंक आया। उन्होंने जैसे ही लिंक खोला, उनके बैंक खाते से रुपये पार हो गए। अब वे थाने, चौकी के चक्कर काट रहे हैं।
केस : दो
गभाना के कलुवा गांव के विजयपाल के मोबाइल फोन पर भी सम्मान निधि योजना से जुड़ा लिंक आया। उन्होंने जैसे ही लिंक को खोला तो मोबाइल में एक एप डाउनलोड हो गया। कुछ देर बाद ही उनके खाते से पैसे कटने के संदेश आने लगे। तीन बार में खाते से 68 हजार रुपये पार हो गए। अब वे बैंक व थाने के चक्कर लगा रहे हैं।