काक नदी की गिरी आधी दीवार ।
– फोटो : काक नदी की गिरी आधी दीवार ।
विस्तार
एटा में आबादी क्षेत्र में काक नदी को पक्का कराया जा रहा है। इसकी देख-रेख मनरेगा की ओर से की जा रही है और धनराशि क्षेत्र पंचायत निधि से लगाई जा रही है। लेकिन बारिश में दीवार धराशायी हो गई। इससे कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
Trending Videos
काक नदी पहले से ही अपना अस्तित्व खोती जा रही है। क्षेत्र पंचायत की तरफ से पक्का कराने का प्रस्ताव किया गया तो उम्मीदें जागीं। कासगंज रोड के किनारे बसी आबादी क्षेत्र में पक्का कराने का काम शुरू किया। 800 से 900 मीटर के करीब नदी पक्की कर दी गई है, लेकिन पहली बारिश में ही करीब 20 मीटर तक दीवार ढह गई।
यह निर्माण कार्य क्षेत्र पंचायत निधि से कराया जा रहा है। डीसी मनरेगा प्रभू दयाल ने बताया कि काक नदी की दीवार गिरने की जानकारी नहीं है। बारिश में दीवार गिरने की आशंका बढ़ जाती है। किस तरह से ऐसा हुआ है, इस मामले की जांच कराई जाएगी।