स्टेशन पर रुकी ट्रेन से उतरते यात्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली-दिल्ली पैसेंजर के कोच में रविवार रात अग्निशमन सिलिंडर लीक होने के कारण भगदड़ मच गई। ट्रेन से कूदने के दौरान कई यात्री चोटिल हो गए। हालांकि, स्टेशन के नजदीक होने की वजह से ट्रेन की रफ्तार कम थी। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। बाद में जब यात्रियों को पता लगा कि कोच में अग्निशमन सिलिंडर लीक हुआ है तब स्थिति सामान्य हुई।
Trending Videos
04303 बरेली-दिल्ली पैसेंजर बरेली से शाम 5:15 बजे चलने के बाद रात 2:40 बजे दिल्ली पहुंचती है। अमरोहा में मालगाड़ी डिरेल होने के कारण शनिवार को यह ट्रेन निरस्त रही थी। रविवार को शाम बरेली से चलने के बाद यह ट्रेन रात नौ बजे चंदौसी-मुरादाबाद रेलखंड के गुमथल स्टेशन पर पहुंची थी। यहां दो मिनट ठहराव के बाद ट्रेन चली तभी इंजन से चौथे कोच में तेज धमाके के बाद धुआं उठा।