arrested, arrest demo
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में फतेहाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो फर्जी बैंककर्मी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रिकवरी एजेंट बनकर किसानों के साथ धोखाधड़ी करके पैसे वसूलते थे। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद ने बताया कि विगत 15 जून को वादी मनीष ने तहरीर दी थी कि एक कंपनी का डायरेक्टर है। कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक फतेहाबाद में रिकवरी के लिए कुछ कर्मचारी नियुक्त किए थे। दिन में रमन कुमार द्वारा श्रीकेश, सौरव को शिकायत पर कंपनी से हटा दिया गया था। इसका नोटिस भारतीय स्टेट बैंक को भी भेजा गया था।
रमन व उसके के दोनों साथियों श्रीकेश, सौरव कंपनी से बर्खास्त होने के उपरांत फर्जी रसीद व दस्तावेज बनाकर किसानों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे वसूलने गए। रविवार को मुखबिर की सूचना पर फतेहाबाद पुलिस ने थाना फतेहाबाद क्षेत्र के शंकरपुर घाट से श्रीकेश निवासी धारापुरा व सौरव निवासी ग्राम कुढी कटेंना हर्षा जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।