सोना (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : एएनआई
विस्तार
बजट में सराफा कारोबारियों को बड़ी सौगात मिली है। उनकी बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए सोने-चांदी पर लगने वाले भारी भरकम आयात शुल्क में कटौती की गई है। अब सोने-चांदी पर केवल नौ प्रतिशत ही कर लगेगा। इसमें छह प्रतिशत आयात शुल्क और तीन प्रतिशत जीएसटी शामिल है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि इससे सोने-चांदी के दाम घटेंगे, तो व्यापार चमकेगा। स्मगलिंग पर भी अंकुश लगेगा।
Trending Videos
अभी सोने-चांदी पर 2.5 फीसदी सेस मिलाकर 15 प्रतिशत आयात शुल्क लगता था। तीन प्रतिशत जीएसटी अलग से देना होता था। जानकारों का कहना है कि आयात शुल्क ज्यादा होने से सोने की स्मगलिंग होती है। स्मगलिंग कर लाए गए सोने और नियमपूर्वक मंगाए गए सोने में 11 लाख रुपये प्रतिकिलो का अंतर होता था। आयात शुल्क घटने से स्मगलिंग कम होगी। बिरहाना रोड, चौक, नयागंज में सोने-चांदी के गहनों, बुलियन का बहुत बड़े स्तर पर थोक का काम होता है। सामान्य दिनों में 35 किलो सोने के गहने और बुलियन की बिक्री होती है। एक हजार किलो चांदी के बुलियन और गहनों की खरीद-बिक्री की जाती है। वहीं शहरभर में पांच हजार से ज्यादा सराफा की दुकानें और शोरूम हैं।