सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
रोका के बाद दहेज में कार और पांच लाख नगद की मांग पूरी करने से इनकार पर रिश्ता तोड़ने की धमकी से परेशान एक पिता की सोमवार शाम दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। कर्नलगंज निवासी साजुद्दीन मजदूरी करते थे। परिवार में पत्नी, दो बेटे व तीन बेटियां हैं। भांजे नौशाद के मुताबिक साजुद्दीन ने बेटी का निकाह बाबूपुरवा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से तय किया था। लेनदेन तय होने के बाद रोका की रस्म भी की जा चुकी है। निकाह नवंबर में होना था।
Trending Videos
सोमवार को निकाह की तैयारियों पर चर्चा के नाम पर वरपक्ष के लोगों ने साजुद्दीन को घर बुलाया। आरोप है कि लड़के वालों ने कार और पांच लाख की मांग रखी। साजुद्दीन ने गरीबी की दुहाई दी तो लड़के वाले अभद्रता पर उतारू हो गए और धक्केमार कर घर से बाहर निकाल दिया। साथ ही रिश्ता तोड़ने की धमकी भी दी। बेटी का रिश्ता टूटने की बात सुनकर साजुद्दीन जमीन पर गिर पड़े। उन्हें उपचार के लिए कार्डियोलॉजी ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि मामले में फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है।