थाने में खड़े तीनों आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के अलापुर इलाके में सोमवार रात पकड़े गए तीनों युवकों ने बाजार में 93,600 रुपये के नकली नोट चला दिए। उन्होंने हरिद्वार के एक व्यक्ति से 30 हजार रुपये में एक लाख रुपये के नकली नोट खरीदे थे। इसके बाद नकली नोटों को आपस में बांट लिया और दुकानों पर चलना शुरू कर दिया। सोमवार रात आरोपियों ने परचून की दुकान पर दो सौ का नकली नोट देकर कोल्डड्रिंक खरीदी थी। शक होने पर दुकानदार ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से केवल 6400 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। उनके अलावा 1250 रुपये असली भी मिले हैं। पुलिस ने बुधवार दोपहर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों युवकों को एक बैगनआर कार से गिरफ्तार किया था। सूचना मिली थी कि उनके पास नकली नोट हैं। वह ग्रामीण इलाकों में जाकर नकली नोट चलाते हैं। इससे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों को पकड़ लिया था। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम उसावां थाना क्षेत्र के गांव बझेड़ा निवासी मनोज पुत्र गजेंद्र सिंह, अलापुर कस्बे के मोहल्ला बजरिया निवासी अभय गुप्ता पुत्र ब्रजेश गुप्ता और उसके नजदीक का ही गोविंद उर्फ गौरव गुप्ता मदनलाल गुप्ता बताए थे।