झमाझम बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश के राज्यों में इन दिनों बरसात का दौर जारी है। कई राज्यों में धीमी बरसात हो रही है तो कई झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली-एनसीआर में भी पिछले दो से तीन दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है। शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई। मौसम विभाग की मानें तो इस वीकेंड में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के बारिश में बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे वीकेंड पर मौसम सुहावना बना रहेगा।
Trending Videos
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली और एनसीआर में अगले कई दिनों तक बारिश का दौर बना रहेगा। इस कारण लोगों का वीकेंड काफी अच्छा गुजरेगा। शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होने के अनुमान हैं। वहीं 28 जुलाई रविवार और 29 जुलाई सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। जबकि 30 जुलाई से को भी मध्यम बारिश होने के आसार हैं। 31 जुलाई और 1 अगस्त को गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है या बारिश भी हो सकती है। इस बीच तापमान अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री तक बना रहेगा।
इन दिनों उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों खासकर पश्चिमी यूपी में झमाझम बारिश हो रही है, बारिश से नदियां भी उफान पर हैं। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के पश्चिमी जिलों में अच्छी बारिश का दौर बना रहेगा। यूपी के 17 जिलों मुजफ्फरनगर, मेरठ, एटा, हापुड़, टुंडला, आगरा, नगीना, ललितपुर, बिजनौर, फतेहाबाद, बुलंदशहर, बांदा और फर्रुखाबाद के लिए अगले तीन दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।